हमने पेहले लेख मे safe shop के profile के बारे मे जानकारी दी थी, अगर आप ने पेहला लेख नही पढ़ा हो तो पढ़ लेना। यह लेख मे हम Safe Shop के Products के बारे मे जानकारी देने वाले है।
Safe Shop भारत में एक बहुत अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो 14 दिसंबर 2000 को शुरू हुई थी। इस कंपनी के साथ कई कंपनियों की भागीदारी है। ये कंपनियां 75+ उत्पादों के साथ राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कंपनियां हैं।
Safe Shop कंपनी मे जुडने के लिए आपको कम से कम 76 रुपए की कोई Safe Shop की प्रॉडक्ट खरीदनी होगी। आप इस से ज्यादे रुपए की प्रोडक्टस खरीद शकते है। Safe Shop Product List नीचे दी गई है।
Safe Shop Products List
Safe Shop के products मे दो प्रकार के package दिये जाते है।
(1) Full Sale Package for Single ID
(2) Double Full Sale Package with Tripod ID
Comentários