top of page
Search
nihirbarot

Safe Shop Profile

Updated: Aug 1, 2020


Safe Shop एक भारतीय MLM कंपनी है, जो कई सालों से बाइनरी प्लान पर अपना व्यपार भारत में चला रही है।


यहाँ हम इस कंपनी के बारे में जानेंगे, यानी Safe Shop Company Profile देखेंगे, जिससे इसके इतिहास और वास्तविकता के बारे में जानने को मिलेगा।


Safe Shop Company Profile


Safe Shop कंपनी का पूरा नाम Safe And Secure Online Marketing Private Limited है, जो 22, जनवरी 2001 को दिल्ली से MCA (Ministry of Consumer Affair) के अंतर्गत रजिस्टर है।


Safe Shop पर बहुत से फ्रॉड के इंजाम लगे है और नाम बदलकर वापस आना, इसकी निशानी रही है।


सेफ शॉप का CIN (Company Identification Number) U52390DL2001PTC109313 है और इसके 5 डायरेक्टर है।


सिद्धार्थ सहगल

रजत वर्मा

हरीश सोंधी (मैनेजिंग डायरेक्टर)

राजू आंनद

राजपाल अरोरा


इस कंपनी का हेड ऑफिस पता यह है, A-3/24JANAK PURI NEW DELHI West Delhi।


roccomplianceteam@gmail.com, Safe Shop कंपनी की मेल ID है और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट यह है, safeshopindia.com


इसके अतिरिक्त यह कंपनी लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में है और यह FDSA व IDSA किसी की भी मेंबर नहीं है।


Safe Shop Marketing Plan


Safe Shop सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग की पॉवर दिखाती है। इसका प्लान बाइनरी है, जिसमें एक के नीचे दो व्यक्ति जुड़ते है।


Safe Shop में प्रति व्यक्ति को जोड़ने पर 1000 रुपये का कमीशन अगले 10 लेवल तक मिलता है। इसमें सिर्फ एक बार ही प्रॉडक्ट खरीदने होते है।


यह प्लान सुनने में आसान लगता है, लेकिन इसे सफल बनाना नामुमकिन बराबर है।


Safe Shop Products


Safe Shop के पास प्रॉडक्ट पैकेज होते है, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक औसतन है।


Safe Shop के प्रॉडक्ट कीमत में बहुत ज्यादा है, तभी कंपनी के पास बहुत सारा पैसा नेटवर्क में घूमाने को आता है।





13 views0 comments

Recent Posts

See All

Komentáře


bottom of page